झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: कोरोना के कारण पूजा पाठ भी हो रहा प्रभावित, खोले जा रहे हैं पंडाल

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का प्रभाव धार्मिक अनुष्ठान और पर्व-त्योहारों पर भी पड़ने लगा है. लोगों को इस बार घर से ही पूजा करने की अपील की जा रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.

durga Puja  affected in Koderma
कोडरमा में दुर्गा पूजा की तैयारी

By

Published : Mar 30, 2020, 10:45 AM IST

कोडरमा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का प्रभाव धार्मिक अनुष्ठान और पर्व-त्योहारों पर भी पड़ने लगा है. इस वजह से कोडरमा में बसंती दुर्गा पूजा भी इस बार धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा. सिर्फ विधि विधान से पूजा और अनुष्ठान किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

घर से ही पूजा पाठ करने की अपील

कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में बसंती दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं. पूजा पंडाल भी तैयार हो गए थे, लेकिन लॉकडाउन के मद्देनजर टेंट को खुलवाया जा रहा है और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वो घर से ही इस पर्व को मनाएं.

ये भी पढ़ें-रांचीः गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप, SDO ने दिया जांच का आदेश

भीड़ से मिलेगी राहत

पूजा समिति के आयोजक अज्जू सिंह ने बताया कि 150 सालों से यहां पूजा होती आ रही है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण शांतिपूर्ण ढंग से पूजा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भीड़ न लगाएं, घर से ही पूजा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details