कोडरमा: कोरोना के चलते तकरीबन सौ दिन से बंद पड़े करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू करा दिया गया है. फिलहाल निर्माण स्थल पर भवन निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई और जमीन समतलीकरण का काम कराया जा रहा है.
मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही सिंप्लेक्स कंपनी के डिप्टी मैनेजर विश्वनाथ राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी मजदूरों की भी कमी है. इससे काम में अभी अधिक तेजी नहीं आ पाएगी. विश्वनाथ राय के अनुसार अभी कंपनी के बिल का भुगतान भी लंबित है. इसके बाद निर्माण कार्य की रफ्तार और तेज करा दी जाएगी.