कोडरमा: सरकार के द्वारा सर्किल रेट के आधार पर होल्डिंग टैक्स तय किए जाने के बाद कोडरमा जिले का होल्डिंग टैक्स राज्य में सबसे ज्यादा हो गया है. सर्किल रेट के आधार पर नए होल्डिंग टैक्स में आवासीय परिसर के लिए 3 से 5 गुना और व्यावसायिक परिसर के लिए 8 से 10 गुना तक की वृद्धि की गई है.
बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के विरोध में निवर्तमान पार्षदों ने की तालाबंदी, कंपनी ऑफिस में जड़ा ताला - कोडरमा न्यूज
कोडरमा में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है. जनप्रतिनिधियों ने शहरवासियों से फिलहाल होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने की अपील की है.
बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से निवर्तमान वार्ड पार्षदों और अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज झुमरी तिलैया नगर परिषद के निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने होल्डिंग टैक्स कलेक्शन का कार्य कर रही रितिका प्रिंटेड प्राइवेट लिमिटेड के रांची-पटना रोड स्थित कार्यालय में तालाबंदी की और बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स पर विरोध जताया.
मौके पर मौजूद निवर्तमान पार्षद बालगोविंद मोदी ने कहा कि बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को लेकर हमने सभी संबंधित अधिकारी को आवेदन देकर इसमें सुधार करने की मांग की. लेकिन जब इस पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई तो आखिरकार हम पार्षदों ने तालाबंदी का फैसला लिया. वहीं पार्षद अनुराग सिंह ने कहा कि जब तक सरकार इसपर अपना निर्णय वापस नहीं लेती है, तब तक उनका यह आंदोलन चरणबध्द तरीके से जारी रहेगा. वार्ड पार्षदों ने शहरवासियों से फिलहाल होल्डिंग टैक्स भुगतान नहीं करने की अपील की है.