कोडरमाः नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ सोमवार को सामाजिक एकता मंच के बैनर तले कोडरमा में एक रैली निकाली गई और समहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जबकि इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.
लोगों ने नागरिकता संशोधन एक्ट, एनआरसी, सीएए और एनसीएआर को वापस लेने की मांग की है. मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि इस कानून में कई तरह की खामियां हैं और इससे लोगों को आने वाले समय में काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी, विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इसे काला कानून बताते हुए कहा कि भारत में रहने वाले लोगों को अब अपनी नागरिकता साबित करनी होगी.