कोडरमाः जिले के झुमरी तिलैया में मंगलवार को महिलाओं के महावारी प्रबंधन से जुड़ी चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम 27 जून तक जारी रहेगा. झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और उपायुक्त भुनेश प्रताप सिंह के अलावा जिले के आला अधिकारी और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एएनएम ,सहिया समेत कई स्वास्थ्य कर्मी और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
बता दें की जिले के अलग-अलग इलाके से आए महिलाओं को महावारी प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां दी गई. महिलाओं को बताया गया कि महावारी के प्रति जागरूक होकर महिला शक्ति को स्वस्थ बना सकती हैं. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने उपस्थित महिलाओं से इस संबंध में खुद जागरूक होने के साथ-साथ दूसरी महिलाओं और खासकर छात्राओं को जागरूक बनाने की अपील की. मौके पर नीरा यादव ने कहा कि ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि महावारी के समय महिलाएं और छात्राएं कपड़ों का इस्तेमाल न करें और उन्हें निशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए भी सरकार प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले महिलाएं ज्यादा चर्चा नहीं करती थी और समय से पहले ही अस्वस्थ हो जाती थी. अब समय आ गया है कि इसके प्रति महिलाएं जागरूक होकर दूसरे लोगों को भी जागरूक बनाएं. जिससे महिला शक्ति पूरी तरह से स्वस्थ रह सकें.