कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक की लापरवाही सामने आया है. झुमरी तिलैया के सुभाष चौक स्थित एक क्लीनिक में प्रसव के लिए आयी एक महिला की मौत (Patient died due negligence in treatment) हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके बाद क्लीनिक संचालक और क्लीनिक के कर्मी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:कोडरमा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण पर मंडरा रहे खतरे के बादल, एजेंसी को दूसरी बार शो-कॉज
परिजनों का आरोपः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तिलैया डैम की रहने वाली कौशल्या देवी शुक्रवार को प्रसव कराने झुमरी तिलैया के सुभाष चौक स्थित क्लीनिक पहुंची थी. महिला का ऑपरेशन 7 अक्टूबर को किया गया था और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन अचानक रविवार को महिला के पेट में दर्द होने लगा और दर्द लगातार बढ़ता देख महिला को दर्द की दवा दी गई. लेकिन महिला की हालत बिगड़ती गई, इधर महिला की हालत बिगड़ता देख क्लीनिक प्रबंधक और मेडिकल स्टाफ क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. महिला ने क्लीनिक में ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.
दूसरे मरीज भी परेशान: परिजनों ने बताया कि अगर समय पर कौशल्या का इलाज किया जाता तो उसकी मौत नहीं होती. इधर इस घटना के बाद क्लीनिक में एडमिट अन्य मरीज काफी परेशान दिख रहें हैं. यहां बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब इस क्लीनिक में इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत के आरोप ना लगे हों. इससे पहले भी यहां इलाज के दौरान कई मरीजों की मौत हो चुकी है. मरीज की मौत के बाद क्लीनिक संचालक पैसे के बल पर मामले को रफा-दफा कर क्लीनिक में कार्य प्रारंभ कर देते हैं.