कोडरमा: डोमचांच नगर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टीकल IV के तहत कार्यालय में प्राप्त आवेदन की जांच की गई.
ये भी पढ़ें- शिलापट्ट विवाद: भाजपा और भाजमो आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
कोडरमा: डोमचांच नगर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टीकल IV के तहत कार्यालय में प्राप्त आवेदन की जांच की गई.
ये भी पढ़ें- शिलापट्ट विवाद: भाजपा और भाजमो आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
आवास के लिए लाभुकों से दस्तावेज की अपील
नए आवास निर्माण के लिए नए लाभुकों को जिनका भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं है और जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शर्तों की योग्यता को पूरा करते हैं उनके लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से कार्यालय में आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया गया था. बहुत से लाभुकों ने अधूरा आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि जिन भी लाभुकों ने आवास के लिए आवेदन दिए है और आवेदन में दस्तावेजों की कमी है वो कार्यालय में आकर बाकी के दस्तावजों को दिनांक 21.02.2021 तक जमा करें.
आवेदनों की जांच के बाद लाभुकों के दस्तावेज में कमी है, उसको चिन्हित किया गया है. साथ ही विशेष जानकारी के लिए नगर पंचायत कार्यालय के सामुदायिक संगठनकर्ता सुबोध कुमार रजक से संपर्क करने की बात कही गई.