झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में 1163 मतदान केंद्रों पर होंगे पंचायत चुनाव, 5116 मतदान कर्मियों की होगी तैनाती - koderma news

कोडरमा में पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा है. जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे और चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.

press conference on panchayat election
press conference on panchayat election

By

Published : May 5, 2022, 8:42 PM IST

कोडरमा: जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. चुनाव संबंधी तैयारी की जानकारी देने के लिए परिवहन कार्यालय में स्वीप कोषांग के तहत प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण सह वाहन कोषांग पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने चुनाव प्रशिक्षण और चुनाव में वाहनों की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें:लातेहार में पंचायत चुनाव का प्रचार तेज, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

मतदान कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण:डीटीओ भागीरथ प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव का प्रशिक्षण 28 से 30 अप्रैल तक मतदान कर्मियों को जेजे कॉलेज में दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 11-12 मई तक दो पालियों में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहली पाली में पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारी 01 को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं दूसरी पाली में मतदान पदाधिकारी 02 और मतदान पदाधिकारी 03 को प्रशिक्षण दिया जाना है.

दूसरे और चौथे चरण के लिए वोटींग:कोडरमा में दूसरे चरण का चुनाव 19 मई को होना है, दूसरे चरण के चुनाव 542 मतदान केंद्रों पर संचालित होगी. वहीं पहले चरण में कुल 2384 मतदान कर्मियोंं को लगाया जाएगा. चौथे चरण का चुनाव 27 मई को कराया जाएगा. इसमें 621 मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया कराई जाएगी. साथ ही चौथे चरण के चुनावी प्रक्रिया में कुल 2732 मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा.

प्रशिक्षण के लिए 13 मास्टर ट्रेनर आयोग ने भेजा: डीटीओ भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर 13 और 17 मई को सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही 17 मई को मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दी जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण को लेकर जिले में कुल 13 मास्टर ट्रेनर को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रशिक्षण मिला है. यह सभी ट्रेनर शिक्षक हैं. उन्होंने ने बताया कि चुनाव के दौरान 130 से लेकर 140 बड़े बसों और 100 छोटे वाहन की आवश्यकता पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details