कोडरमा:वाणिज्य कर उपायुक्त कार्यालय में व्यय कोषांग पदाधिकारी सह वाणिज्य कर उपायुक्त कंचन बरवा ने स्वीप कोषांग के तहत प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में कंचन बरवा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को जागरूक किया. साथ ही उन्हें एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग और एकाउंटिंग के बारे में जानकारी दी. इस दौरान प्रत्याशियों को बताया कि समय पर आय-व्यय का ब्योरा न जमा करने पर भविष्य में चुनाव लड़ने से भी रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें-बीवी के सामने मिया मैदान में, गिलास लेकर मांग रहा वोट
प्रेसवार्ता में वाणिज्य-कर उपायुक्त कंचन बरवा ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर व्यय कोषांग का गठन किया जा चुका हैं, जिसमें सभी चुनावी अभ्यर्थियों के खर्चों की जांच की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में जांच के लिए व्यवस्था कराई गई है, जहां सभी चार पदों के निर्वाचन व्यय की तिथि वार जांच की जाएगी. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को व्यय लेखा जांच दल का गठन करने के लिए निर्देश दिया गया है.