कोडरमा: शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन और वन विभाग पहल कर रहा है. इसको लेकर शहरी इलाके से सटे जंगलों को नया रूप देने की तैयारी की जा रही है. प्रकृति के साथ बिना छेड़छाड़ किए ही उसे सिटी गार्डन का रूप दिया जाएगा. जिससे लोगों को जंगल के बीच सुखद पार्क का अनुभव होगा.
इसे भी पढ़ें- MGNREGA Park Khunti: मनरेगा पार्क घूमने गए स्कूली बच्चों से मांगे गए 15 हजार रुपए, बिना घूमे लौटीं सभी छात्राएं
कोडरमा के लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जल्द ही वन विभाग कोडरमा के शहरी क्षेत्र से सटे जंगल क्षेत्रों में जंगल के एहसास के साथ कोडरमा के लोगों को पार्क नुमा फील देने की तैयारी में जुटा है. इसके लिए कोडरमा के डोमचांच के शिव सागर में नगर वाटिका और झुमरीतिलैया के झरना कुंड में जंगल के अस्तित्व से छेड़छाड़ किए बगैर जंगल में पेड़ पौधों के बीच कैनोपी वॉक, फुटपाथ, बेंच का निर्माण कराया जाएगा. जिससे यहां आने वाले लोगों को जंगल के वातावरण के साथ साथ पार्क का भी भरपूर मजा मिल सकेगा. साथ ही लोग यहां सैर सपाटा के लिए पहुंच सके.
जिला के शहरी इलाके की 10 एकड़ से कम भू-भाग में नगर वाटिका का निर्माण किया जाएगा, जबकि इससे अधिक भू-भाग वाले जंगली क्षेत्र पर नगर वन बनाया जाना है. नगर वन और नगर वाटिका के निर्माण से वन विभाग को शहरी क्षेत्र से सटे जंगली क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को रोकने में भी कामयाबी मिलेगी. इसके साथ ही वनों की हरियाली को भी संरक्षित किया जा सकेगा.
कोडरमा में पार्क का निर्माण कराया जाएगा, इसको लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर वाटिका और नगर वन के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. इसके लिए कोडरमा के जिन दो स्थलों का चयन किया गया है, वहां नगर वाटिका और नगर वन के बन जाने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा और मनोरंजन के साथ-साथ सैर सपाटा के लिए लोग यहां पहुंचेंगे. जिससे जंगलों में हो रहे अतिक्रमण और वनों की कटाई पर भी अंकुश लग सकेगा