झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिवाली को लेकर कुम्हारों की चाक ने पकड़ी रफ्तार, आस होगी पूरी - कोडरमा में दीपावली की तैयारी

कोडरमा में चाइनीज सामानों के बहिष्कार के साथ ही मिट्टी के दीये तैयार करने वाले कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज हो गई है. मिट्टी के दीये तैयार करने वाले कुम्हार वोकल फॉर लोकल के नारों से उत्साहित नजर आ रहे है और जी जान से मिट्टी के दीये बनाने में जुट गए हैं.

potters busy in preparation of deepawali in koderma
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 11, 2020, 4:19 PM IST

कोडरमा: दीपों का त्योहार दीपावली को लेकर कोडरमा जिले में तैयारी तेज हो गई है. इस बार भारत चीन के बीच तनाव को देखते हुए मिट्टी के दीये तैयार करने वाले कुम्हारों में बेहतर व्यवसाय की उम्मीद जगी है. 14 नवंबर को पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी और दीयों की रोशनी से पूरा देश गुलजार नजर आएगा. कोडरमा में भी दीपावली को लेकर व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी बेहतर व्यवसाय की उम्मीद के लिए कुम्हार परिवार के लोग जी जान से दीये तैयार करने में जुटे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-रामगढ़: चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत

झुमरी तिलैया शहर में कोडरमा हजारीबाग रेल लाइन के किनारे बसे कुमार परिवार हर साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा दीये तैयार कर रहे हैं. भारत चीन के बीच बढ़े तकरार को देखते हुए इन कुम्हारों के चाक की रफ्तार भी तेज हो गई है. एक तरफ भारत और चीन के बीच तनाव के कारण चाइनीज सामानों के बहिष्कार का मामला को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल का नारा इस बार कोडरमा के कुम्हारों को काफी सुकून दे रहा है. हर साल चाइनीज लाइटों की भरमार के पीछे दीये की रोशनी कम हो जाया करती थी लेकिन इस बार दीये की रोशनी चाइनीज लाइटों पर भारी नजर आएगी. कुम्हार अपने व्यवसाय से नाखुश दिख रहे थे, उन्हें अब वोकल फॉर लोकल के नारों से नई ऊर्जा मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details