झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में आलू चिप्स का लगाया जाएगा प्लांट, करीब 500 किसान होंगे लाभान्वित

कोडरमा में आलू की अच्छी पैदावार को देखते हुए जिला प्रशासन ने आलू चिप्स का प्लांट लगाने का फैसला किया है. इसकी मदद से यहां के किसान, महिलाएं लाभान्वित होंगी. इसके अलावा आलू की खेती के लिए खाली पड़ी जमीन का चयन किया जाएगा. Potato chips plant will be set up in Koderma

Potato chips plant will be set up in Koderma
कोडरमा में लगेगा आलू चिप्स का प्लांट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 12:57 PM IST

कोडरमा में आलू चिप्स का लगाया जाएगा प्लांट

कोडरमा: जिले के डोमचांच में आलू की बेहतर पैदावार को देखते हुए बाजार समिति में आलू चिप्स का प्लांट लगाया जाएगा. आलू चिप्स प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर सभी तरह की प्लानिंग पूरी कर ली गई है और जल्द ही झुमरी तिलैया स्थित बाजार समिति परिसर में खाली पड़े भूभाग पर मशीनें लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें:साहिबगंज में धान की फसल में शीत ब्लाइट नामक बीमारी फैलने से किसान चिंतित, सूखने लगे पौधे

डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया में बड़े पैमाने पर आलू का उत्पादन किया जाता है. आलू चिप्स के लिए फुलवरिया में आलू की खेती के लिए किसानों को प्रेरित और प्रशिक्षित किया जा चुका है. आपको बता दें कि इस आलू चिप्स प्लांट से 500 किसान सीधे तौर पर जुड़ेंगे, जिससे न सिर्फ उनके आर्थिक उपार्जन में बदलाव आएगा, बल्कि कोडरमा के बने आलू चिप्स अब बाजारों में विभिन्न ब्रांडों को टक्कर देते भी नजर आएंगे.

आलू चिप्स प्लांट का संचालन एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा और इसमें किसानों के साथ-साथ आजीविका महिला मंडल के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि आलू प्लांट लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किए जाएंगे ताकि किसानों और आजीविका महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ बेहतर आर्थिक उपार्जन का लाभ मिल सके.

गैरतलब है कि इससे यहां के बाजारों में समृद्धि आएगी. इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. इसके साथ-साथ महिलाएं भी इससे लाभान्वित होंगी. इससे खाली पड़े भूभाग में कृषि करने से कृषि क्षेत्र भी कोडरमा का बढ़ेगा. साथ ही खाली पड़ी जमीन का प्रयाेग भी पूरी तरह से हो पाएगा. इससे यहां के आमलोगों को गुणवत्तायुक्त चिप्स भी मिलेगी. जिससे पूरे क्षेत्र का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details