कोडरमा:दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया (Police Took Out Flag March in Koderma) और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. एसडीपीओ अशोक कुमार (SDPO Ashok Kumar) की अगुवाई में कोडरमा और तिलैया थाना क्षेत्र के अलग- अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान और अधिकारी भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:कोडरमा में ट्रेन टिकट का अवैध कारोबार, आरपीएफ ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फ्लैग मार्च इन क्षेत्रों में निकाला गया: फ्लैग मार्च कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा बाजार, जलवाबाद, नगरखारा, दुद्धीमाटी इलाके का भ्रमण कर तिलैया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, झंडा चौक, भादोडीह, असनाबाद आदि इलाकों का भ्रमण किया. चौक चौराहों से घूमते हुए माइकिंग के जरिए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्द्र के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई. इस मौके पर कोडरमा के लोगों से बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गई. साथ ही इस तरह की जानकारी मिलने पर सबसे पहले पुलिस प्रशासन को सूचना देने का आग्रह किया गया.
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती जा रही है और सतर्कता को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि पूजा के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी और ड्रोन कैमरे से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी.