कोडरमा: लॉकडाउन के बाद कोडरमा जिले में जहां बिहार-झारखंड की सीमा को सील कर दिया गया है. दूसरे जिलों से जोड़ने वाली सीमाएं भी सील हैं. बावजूद इसके पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से 73 मजदूर कोडरमा पहुंचे. फिलहाल मजदूरों को कोडरमा थाना में खाना खिलाने के बाद आईटीआई कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया है.
125 मजदूर बिहार के बेगूसराय जाने के लिए निकले
पिछले 4 दिनों से चलते-चलते ये सारे मजदूर कोडरमा पहुंचे हैं, लेकिन कोडरमा पुलिस ने इन्हें देखते ही पकड़ लिया. मजदूरों ने बताया कि वे लोग मेदिनीपुर के कोल्ड स्टोरेज में काम करते थे और लॉकडाउन होने के बाद मालिक ने उन्हें घर जाने को कह दिया. 125 मजदूर एक साथ बिहार के बेगूसराय जाने के लिए निकले थे. लेकिन कुछ चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण जहां-तहां रुक गए. जबकि 73 मजदूर बेगूसराय जाने के क्रम में कोडरमा पहुंचे.