कोडरमा: कोरोना के बढ़ते प्रसार को कम करने के लिए सरकार लगातार गाइडलाइंस दे रही है. दूसरी तरफ आज भी कुछ लोग, सरकारी गाइडलाइंस को ठेंगा दिखा रहे हैं. जयनगर पुलिस ने इसी कड़ी में कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में दो डीजे वाहन को जब्त किया है.
ये भी पढ़े-झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,541 कोरोना के नए मरीज, 124 लोगों की गई जान
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने दोनों डीजे को काफी तेज आवाज में बजाते पाया. जिसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग का उल्लंघन करने के आरोप में नरेश शर्मा, ड्राइवर दिनेश ठाकुर और ऑपरेटर सागर शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गाइडलाइंस तोड़ने पर हुई कार्रवाई
इन दिनों सरकार ने शादी समारोह को बिल्कुल शालीनता से संपन्न करने को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है. जिसमें अधिक से अधिक 50 लोग शामिल हो सकते हैं. पर कुछ लोग सरकार की गाइडलाइंस का उलंघन कर इन सारे नियमों को धता बताते हुए शादी समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित हो रहे हैं. भीड़ ना हो इसके लिए डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है और पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. बावजूद इसके कुछ डीजे ऑपरेटर नियम को ताक पर रखते हुए तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं.