कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के बुच्चीटांड से विवाहिता संगीता देवी का शव कुएं से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. हालांकि मौत के पीछे पति से विवाद कारण बताया जा रहा है, लेकिन इस मामले को लेकर मृतका संगीता देवी के चाचा सरयू यादव ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराते हुए संगीता के पति, सास, ससुर के अलावा जेठ और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ससुराल पक्ष के लोग फरार
जानकारी के मुताबिक, बीती रात भी संगीता का अपने पति विकास यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद संगीता ने घर के बाहर एक कुएं में छलांग लगा ली. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद फरार मृतका के ससुराल वालों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.