झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: पुलिस ने पिकअप वैन से बरामद की अवैध शराब, चालक फरार - कोडरमा की खबरें

कोडरमा के सतगावां थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान गाड़ी चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया. जिसकी तालाश जारी है.

koderma
पुलिस ने अवैध शराब की बरामद

By

Published : May 4, 2021, 11:01 PM IST

कोडरमा: जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. इसी के तहत सतगावां थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप में अवैध शराब लदी हुई है, जो बासोडीह की ओर से बिहार के गोविंदपुर की ओर जा रही है.

ये भी पढ़े- पाकुड़ः आम तोड़ने के विवाद में गोलीकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ड्राइवर

इस सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान चालक कुछ दूरी पर वाहन खड़ा कर भाग गया. पुलिस ने पिकअप वैन से 528 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

इस बारे में एसआई चंद्र देव सिंह ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है. ताकि शराब तस्कर की पहचान की जा सके और उसकी गिरफ्तारी की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details