कोडरमा में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी कोडरमा:शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर कोडरमा पुलिस ने कमर कस ली है. दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है. बैठक के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने की रणनीति भी तैयार की गई.
ये भी पढ़ें:रांची में दुर्गोत्सव की तैयारीः 900 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, फायर सेफ्टी के लिए देना होगा अंडर टेकिंग
पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा:इधर पूजा समितियां के द्वारा दुर्गा पूजा पंडालो को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दुर्गा पूजा समितियां भी पूजा की तैयारी में जुटी हैं. दुर्गा पूजा मेला को लेकर इस बार खास तैयारी की गई है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं ड्रोन कैमरे से भी कोडरमा पुलिस मेला की निगरानी करेगी.
असामाजिक तत्वों को 107 के तहत नोटिस:इसके अलावे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए भी कोडरमा पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. थानास्तर से चिन्हित असामाजिक तत्वों को 107 के तहत नोटिस जारी किया जा रहा है. वहीं मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मनचलों और बाइक चोरों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी.
100 से ज्यादा पूजा पंडालों का निर्माण:गौरतलब है कि कोडरमा जिले के अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा पूजा पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है. जहां चार दिनों तक मेला का आयोजन किया जाएगा. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए कोडरमा पुलिस पूरी तरह से तैयार है. पूजा समितियों को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ थाना स्तर पर भी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए जा चुके हैं.