कोडरमा: झारखंड के कोडरमा और बिहार के नवादा की सीमा पर सतगावां जंगल में सीआरपीएफ और पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
प्रद्युमन शर्मा के दस्ते के साथ मुठभेड़
16:09 June 18
कोडरमा के सतगावां के पेट्रो जंगल में पुलिस और नक्सली में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
कोडरमा: झारखंड के कोडरमा और बिहार के नवादा की सीमा पर सतगावां जंगल में सीआरपीएफ और पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
प्रद्युमन शर्मा के दस्ते के साथ मुठभेड़
सीआरपीएफ और पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. साथ ही जवानों ने एक AK- 47, रायफल और रेडियो सेट बरामद किया है. पुलिस की यह मुठभेड़ सैक मेंबर प्रद्युमन शर्मा के दस्ते के साथ हुई है. प्रद्युमन 25 लाख का इनामी नक्सली है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, आगजनी के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बड़े पैमाने पर सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान
बता दें कि बड़े पैमाने पर सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान डीजीपी एमवी राव के आदेश पर चालाया जा रहा है इसी दौरान झारखंड-बिहार के सीमा पर कोडरमा जिले के सतगावां के जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है.