कोडरमा: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर इन दिनों जोरदार तरीके से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड, वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने और शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है. उनका चालान भी काटा जा रहा हैं.
Koderma News: कोडरमा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना - कोडरमा पुलिस
कोडरमा में पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें ट्रैफिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना किया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर यह अभियान चलाया गया है.
इसी कड़ी में कोडरमा थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के द्वारा दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों को पकड़ा गया और दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई. अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों से 10,000 जुर्माने की राशि भी वसूल की गई. वाहन जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन को चलाएं. साथ ही वाहन चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें.
उन्होंने वाहन चालकों को नसीहत दी कि बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवारी न करें. बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात न करें एवं शराब के नशे में वाहन कभी न चलाएं. उन्होंने सड़क सुरक्षा के कानून-कायदे भी लोगों को बताए. गौरतलब है कि आए दिन सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने पर सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती हैं कई दफा हेलमेट नहीं पहनने के कारण कई बाइक चालकों की मौत हो जाती है. ऐसे में जरूरत हैं कि लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए ही अपने वाहन को चलाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.