झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: पार्किंग विवाद में पुलिस ने डॉक्टर को पीटा, SP ने थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर - कोडरमा में थाना प्रभारी ने डॉक्टर के साथ मारपीट की

कोडरमा के झंडा चौक के पास नन पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बीरेंद्र कुमार के साथ तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने मारपीट की. इसे लेकर एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

कोडरमा: पार्किंग विवाद को लेकर पुलिस ने की डॉक्टर की पीटाई
police-in-charge-beaten-up-doctor-for-parking-dispute-in-koderma

By

Published : Aug 11, 2020, 6:32 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 6:51 AM IST

कोडरमा: जिले के झंडा चौक के पास प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बीरेंद्र कुमार और तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर के बीच झड़प हो गई. मामले में तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

डॉक्टर के साथ मारपीट

मामले में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की ओर से दिए गए जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को लाइन हाजिर कर दिया है, साथ ही डॉ के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस के जवानों को तत्काल थाना से हटाते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है. प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने नॉन पार्किंग जोन में अपनी कार खड़ी की थी और इसी बात को लेकर थाना प्रभारी ने उनके साथ गली-गलौच करते हुए मारपीट की और उसके बाद उन्हें सरेआम बेइज्जत कर पुलिस जीप में बैठाकर थाना ले आए.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में प्रोफेसर प्रोन्नति मामले में सुनवाई, अदालत ने विश्वविद्यालय को शीघ्र निर्णय लेने का दिया आदेश

मारपीट का वीडियो वायरल

मामले को तूल पकड़ता देख आइएमए की पूरी टीम थाने पहुंची गई और थाना प्रभारी को बर्खास्त करने का मांग करने लगे. इस मामले में थाना प्रभारी को दोषी पाते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. डॉक्टर के साथ हाथापाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रही है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि उनके साथ पुलिस के जवान मारपीट कर रहे हैं और सरेआम बेइज्जत कर पुलिस गाड़ी में बिठाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 6:51 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details