कोडरमा:पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र में संचालित मिली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यहां सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतलों में भरकर बिहार के अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जाता था. इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब की बोतलें, रैपर, शराब की बोतलों पर चिपकाया जाने वाला झारखंड सरकार का स्टीकर, एक इनोवा कार और एक स्कूटी बरामद किए गए हैं.
कोडरमा: पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा, सस्ती शराब को महंगे बोतलों में भरकर भेजा जाता था बिहार - कोडरमा में शराब बरामद
कोडरमा जिले में पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जहां सस्ती शराब को महंगे बोतलों में भरकर बिहार भेजा जाता था. पुलिस ने शराब फैक्ट्री से नकली शराब, शराब की बोतलें, रैपर के साथ कई चीजें बरामद की है.
मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
एसआइटी का होगा गठन
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले को लेकर शराब फैक्ट्री के संचालक की तलाश शुरू हो गई है. उत्पाद विभाग इस मामले को लेकर कारवाई में जुट गया है. उन्होंने बताया कि नकली शराब तैयार करना और झारखंड सरकार के लोगों का अवैध रूप से इस्तेमाल करना देशद्रोह के तहत आता है और इसे लेकर मामले के अनुसंधान के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
Last Updated : Jan 13, 2021, 7:30 PM IST