झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: पुलिस ने सपही जंगल में की छापामारी, शराब की चार भट्ठी को किया नष्ट

कोडरमा की डोमचांच पुलिस ने सपही जंगल में विशेष जांच अभिायन चलाकर जंगल में अवैध शराब की चार भट्ठी को नष्ट किया. साथ ही 10 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया.

koderma
पुलिस ने अवैध शराब को किया नष्ट

By

Published : May 2, 2021, 10:33 PM IST

कोडरमा: अवैध शराब के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस इन दिनों सख्त हो गई है. इसी के तहत कोडरमा के डोमचांच पुलिस ने सपही जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में सपही जंगल में चलाई जा रही अवैध देशी शराब की 4 भट्ठी को नष्ट किया. इसके साथ ही देशी शराब में इस्तेमाल किए जाने वाले 10 क्विंटल जावा महुआ को भी नष्ट किया.

ये भी पढ़े-लातेहारः प्रेमी के घर रहने गई प्रेमिका का कुएं में मिला शव, हत्या का आरोप

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बता दें कि डोमचांच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सपही के जंगल में देशी शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है और शराब माफिया जंगल का फायदा उठाकर शराब तैयार करते हैं. शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती हैं, जिसके बाद पुलिस ने सपही जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. जहां से पुलिस को सफलता हाथ लगी.हालांकि शराब कारोबारी जंगल का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details