कोडरमाः 21 दिसंबर को कोडरमा थाना क्षेत्र के लोहासीकर में ड्राइवर सरजू यादव की हत्या की गुत्थी कोडरमा पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में सरजू यादव की पत्नी मीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार सरजू यादव की पत्नी मीना देवी ने ही उसकी हत्या कर शव छिपाने के उद्देश्य उसके लाश को खेतों में फेंक दिया था. कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरजू यादव की पत्नी मीना देवी और सरजू यादव की मां लगातार सरजू से प्रताड़ित हो रही थी. सरजू यादव हर रोज शराब के नशे में घर आता था और अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था, जिससे पूरा परिवार परेशान था.