कोडरमा:बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर गिरोह के एक अपराधी को कोडरमा पुलिस(Koderma Police) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी(cyber criminal) के पास से एक थंब इंप्रेशन स्कैनर मशीन, 4 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के 108 एटीएम कार्ड और अलग-अलग बैंकों के 10 पासबुक बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:Cyber Crime: राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी! जामताड़ा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
पकड़ा गया साइबर अपराधी(cyber criminal) जुलकर अंसारी दुमका जिले के काठीकुंड का रहने वाला बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक वह अपने दो साथी सरफराज अंसारी और साहिल अंसारी के साथ मिलकर ठगी को अंजाम देता था. वह फोन पर लोगों से बैंक अधिकारी बन कर बात किया करता था और खाता अपडेट करने या फिर एटीएम अपग्रेडेशन के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधी जुलकर अंसारी से पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रोड निवासी रामदेव यादव से इन लोगों ने बैंक अधिकारी बनकर 90,000 की ठगी की थी. चार अलग-अलग मोबाइल से रामदेव यादव को फोन किए गए थे. इस बाबत तिलैया थाने में मामला दर्ज किया गया था.
एक अन्य की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोग ठगी का पैसा अपने मामा लालमुद्दीन अंसारी और प्रकाश सिंह के खाते में मंगाकर आपस में बंटवारा किया करते थे. ठगी के मामले को लेकर गठित टीम और तकनीकी शाखा की मदद से अप्राथमिक अभियुक्त जुलकर अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस साइबर गिरोह के दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.