झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में होटलों में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दो युवक-युवतियों को दबोचा - koderma news

कोडरमा में पुलिस ने सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया है. ये सभी एक होटल में संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए हैं. वहीं पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat
देह व्यापार का खुलासा

By

Published : Oct 26, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:00 PM IST

कोडरमा: स्टेशन के आस-पास स्तिथ होटलों में देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था. मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर मंगलवार को विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान होटल अम्बे से संदिग्ध स्तिथि में दो युवक और दो युवती को पकड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढे़ं: महिला अपनी नाबालिग बहन से करवाती थी देह व्यापार, कस्टमर्स ने दुष्कर्म के बाद कर दी लड़की की हत्या

डीएसपी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है. हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस होटल संचालकों से यह जानने में जुटी है कि ये युवक-युवती होटल में किस काम के लिए रुके थे. डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि लगातार कोडरमा स्टेशन के पास
खालसा होटल, जानकी होटल, सुदामा होटल, अम्बे होटल समेत कई होटलों में देह व्यापार होने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर

पुलिस को चकमा देते थे होटल संचालक

जानकारी के अनुसार होटल से पकड़ी गई एक युवती बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है. कोडरमा स्टेशन के नजदीक होटलों में पिछले कई दिनों से सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. पुलिस जब इन होटलों में रेड करती थी तो होटल संचालक पुलिस को चकमा देकर पीछे के दरवाजे से युवक युवतियों को भगा देते थे.

Last Updated : Oct 26, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details