कोडरमा: जिले में पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोडरमा के रास्ते बिहार, बंगाल, ओडिशा में पशुओं की तस्करी की जा रही है. इसी क्रम में कोडरमा के चंदवारा थानाक्षेत्र के भुंडो से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने ग्रामीणों के सहयोग से दो पिकअप वैन में लदे दर्जनभर से ज्यादा पशुओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
कोडरमा से 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीणों की मदद से मवेशी लदे 2 वैन बरामद - 4 पशु तस्कर गिरफ्तार
कोडरमा के रास्ते बंगाल और ओडिशा में पशु तस्करी की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने दो वैन को रोका और पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया.
4 पशु तस्कर गिरफ्तार
मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इससे पहले भी कई बार कोडरमा जिले के अलग-अलग इलाकों से पशु तस्करी करते लोग पकड़े गए हैं और बड़ी संख्या में पशुओं की बरामदगी भी की गई है. रविवार को चंदवारा थाना क्षेत्र के भुंडो से पशु तस्करी की जा रही थी. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.