कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल और जूनियर मोदी के नाम से फेमस अभिनंदन पाठक गुरुवार को कोडरमा पहुंचे. यहां पहुंचने पर लोगों ने जूनियर मोदी अभिनंदन पाठक का जोरदार तरीके से स्वागत किया. अभिनंदन पाठक मनरेगा मजदूर विकास संगठन के उद्घाटन के मौके पर यहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने मोदी स्टाइल में बात की और लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत भी की.
कोडरमा में पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - मोदी के स्टाइल में भारत माता की जय
पीएम मोदी के हमशक्ल और जूनियर मोदी के नाम से फेमस अभिनंदन पाठक कोडरमा पहुंचे. मनरेगा मजदूर विकास संगठन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने पीएम मोदी स्टाइल में लोगों से की बात की. कोडरमा में पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव मैदान में PM मोदी के हमशक्ल, सीएम बनना है ख्वाब
मनरेगा विकास संघटन के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे लोगों ने पीएम मोदी के हमशक्ल से मिलकर खुशी जताई और उनके साथ लोगों ने सेल्फी भी ली. अभिनंदन पाठक ने अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी के स्टाइल में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ की. अभिनंदन पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी का हमशक्ल होना उनके लिए गर्व की बात है और लोग उन्हें उनके नाम से कम पीएम मोदी के नाम से ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश से लेकर विदेश में अपने बेहतर काम से जाने जाते हैं और उनके हमशक्ल होने पर उन्हें फक्र होता है.