कोडरमा: 50 पैसे की लड़ाई में इन दिनों जिले का पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट राजनीतिक का अखाड़ा बन गया है. 50 पैसे की लड़ाई में पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट पर काम करने वाले 200 से ज्यादा मजदूर दो गुटों में बट गए हैं और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
रेलवे रैक पॉइंट पर राजनीतिक घमासान
कोडरमा रेलवे स्टेशन से पिपराडीह में रेलवे का रैक पॉइंट शिप्ट किए जाने के बाद से लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. पिपराडीह रैक पॉइंट पर काम कम और राजनीतिक ज्यादा हो रही है. सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन सच यह है कि 50 पैसे की लड़ाई में पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है.
मजदूरों का शोषण
मजदूर समर्थित नेता रवि शंकर यादव ने कहा कि पिपराडीह रेलवे रैक प्वाइंट पर ट्रक एसोसिएशन मजदूरों का शोषण कर रही है और उनके हक के पैसों से रंगदारी वसूली जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का दावा है कि 50 पैसे लिए जा रहे हैं वे पचास पैसे प्रति बोरी के हिसाब से डंप मालिक उन्हें रैक पॉइंट के संचालन के लिए दे रहे हैं. उन 50 पैसे से मजदूरों का कोई वास्ता नहीं है.