कोडरमा: चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की लागत से बनाया गया रेलवे रैक प्वाइंट बेकार साबित हो रहा है. शहर की भीड़-भाड़ और ट्रैफिक को देखते हुए तीन महीने पहले कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट को बंद कर दिया गया था. रैक पॉइंट को पिपराडीह स्टेशन पर शिफ्ट किया जाना था लेकिन ऐसा नही हो पाया है.
हजारीबाग टाउन स्टेशन से अपना कारोबार कर रहें संचालित
गौरतलब है कि पिपराडीह रेलवे स्टेशन में बनाया गया रेलवे रैक पॉइंट पर व्यापारी असुरक्षा की भावना जताकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बंद होने के बाद व्यवसायी सुरक्षा का हवाला देते हुए पिपराडीह स्टेशन के बजाए हजारीबाग टाउन स्टेशन से अपना कारोबार संचालित कर रहे है.