कोडरमा: शहर के लोकाई रोड स्थित ओम पेट्रोल पंप से हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. बीते 22 अगस्त की रात ओम पेट्रोल पंप से 1 लाख 30 हजार रुपये की लूट हुई थी. पुलिस ने वारदात में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, लूटी गई रकम में से 16,788 रुपये के अलावे लूट में इस्तेमाल की गई एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
ओम पेट्रोल पंप में लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. उसी फुटेज के आधार पर पुलिस इस लूटकांड का उद्भेदन कर पाई. इस मामले में कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि पेट्रोल पंप लूटकांड मामले में शामिल तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कोडरमा के अलग-अलग इलाकों से हुई है. जबकि तीनों अपराधी कोडरमा के ही रहने वाले हैं. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर पेट्रोल पंप से 1 लाख 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे.