झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Koderma News: रेलवे लाइन के पास मिला व्यक्ति का शव, दो दिनों से था लापता - jharkhand news

कोडरमा के जयनगर थाना में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. वो 22 अप्रैल से लापता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

koderma Dead body found
koderma Dead body found

By

Published : Apr 24, 2023, 1:03 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित लाराबाद के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव रेलवे लाइन से सटे बाउंड्री के पास पड़ा हुआ पाया गया है. शव की पहचान गोरेलाल सिंह के रूप में की गई, जो सतगावां के शिवपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद जयनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:Giridih Crime News: कमरे में पत्नी की हत्या, पुल के नीचे मिला पति का शव

22 अप्रैल से लापता था शख्स: जानकारी के अनुसार, गोरेलाल सिंह सीसीएल डकरा बड़कागांव में इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत था और वह पिछले 22 अप्रैल से लापता था. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता 22 अप्रैल को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, जिसके बाद वे घर नहीं लौटे. उन्होंने बताया कि उनकी खोजबीन की जा रही थी, तभी किसी ने सूचना दी कि लाराबाद रेलवे लाइन से सटे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लापता हुए गोरेलाल सिंह का शव बरामद हुआ. गोरेलाल सिंह की मौत कैसे हुई या किसी ने उनकी हत्या की है, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. हालांकि, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: मामले की जानकारी देते हुए जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा ने बताया कि गोरेलाल सिंह पिछले 22 अप्रैल से अपने घर से लापता था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. उसका शव आज लाराबाद स्थित रेलवे लाइन के किनारे से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details