झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झुमरी तिलैया का सड़क तालाबों में हुआ तब्दिल, आए दिन होती है दुर्घटना - कोडरमा में जर्जर सड़क

कोडरमा के झुमरी तिलैया से गझंडी जाने वाली सड़क तालाब में तब्दिल हो गया है. सड़क पर भरे कीचड़ में कई वाहन फंस जाते हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर अक्सर घटनाएं होते रहती है.

ETV Bharat
बदहाल सड़क

By

Published : Oct 31, 2021, 5:29 PM IST

कोडरमा:जिले में झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में सड़क गड्ढों में तब्दिल हो गया है. इसी सड़क से होकर कई गांव के लोग तिलैया से गझंडी जाते हैं. सड़क बदहाल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होते रहती है.


इसे भी पढे़ं: दुमका से होकर गुजरने वाली NH-114A की स्थिति जर्जर, जान हथेली पर रखकर आवागमन करते हैं लोग


तिलैया गझंडी रोड की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. सावा किलोमीटर तक ये सड़क सालों से नहीं बन पाई है. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से होकर हर दिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरती है. जिसके कारण सड़कों में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. बारिश में ये सड़क तालाब में बदल जाता है. आलम यह है कि इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कई बार मोटरसाइकिल भी कीचड़ में फंस जाता है. लोगों को गाड़ी निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जर्जर सड़क से गुजरती है सैकड़ों गाड़ी


गझंडी से गुजरने वाली इस सड़क से तकरीबन दो दर्जन गांवों के लोग झुमरी तिलैया शहर जाते हैं. लेकिन इस सड़क का खस्ताहाल होने के कारण लोगों को 10 किलोमीटर अलग दूसरी सड़क से सफर तय करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस समस्या के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद से लेकर नेता, विधायक तक गुहार लगाए गए हैं. लेकिन लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली है. स्थानीय लोगों ने सड़क का निर्माण नहीं होने की वजह जनप्रतिनिधियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया. इस रास्ते से होकर गझंडी, बेंदी, भुन्डो, चौराही, आरगारों, रोहनिया टांड, घोरटपी समेत दर्जनों गांव से हर रोज सैकड़ों लोग रोजगार की तलाश में झुमरी तिलैया जाते हैं. जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details