झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में पानी युक्त पेट्रोल! लोगों ने पेट्रोल पंप में किया हंगामा

कोडरमा में मिलावटी पेट्रोल को लेकर लोगों ने हंगामा किया है. कई इलाकों में पानी मिला पेट्रोल देने की बात सामने आई है. पेट्रोल की जगह पानी मिलने की शिकायत पर लोग पंप पहुंचे और बवाल किया.

people-uproar-over-giving-water-mix-petrol-in-koderma
कोडरमा

By

Published : May 16, 2022, 2:20 PM IST

Updated : May 16, 2022, 2:38 PM IST

कोडरमा: जिला के झुमरी तिलैया बाईपास स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दो लोग पेट्रोल की जगह पानी मिला पेट्रोल देने की शिकायत को लेकर पंप पहुंचे. झुमरी तिलैया के राजीव कुमार और गझंडी के रहने वाले शंभू तुरी पेट्रोल पंप पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ देर पहले उनकी गाड़ी में जो पेट्रोल डाला गया था. उसमें पानी मिला हुआ था और जैसे ही वो लोग पेट्रोल पंप से तेल भराकर थोड़ी दूर आगे बढ़े उनकी गाड़ी बंद हो गयी.

इस बाबत जब वो लोग मैकेनिक के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी की पेट्रोल टंकी से पानी वाला पेट्रोल निकाला गया. जिसके बाद वो लोग पेट्रोल पंप के संचालक के पास शिकायत करने पहुंचे. लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी उन्हें शांत रहने की नसीहत देने लगे. इधर पेट्रोल पंप के मालिक निशांत कुमार ने पानी युक्त पेट्रोल पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि सरकार के निर्देश के बाद कंपनियां एथेनॉल युक्त पेट्रोल दे रही है और एथनॉल युक्त पेट्रोल में अगर एक बूंद भी पानी मिलाया जाए तो वह पूरी तरह से पानी का रूप धारण कर लेता है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर पानी मिला पेट्रोल लोगों को नहीं दिया जा रहा है. हालांकि पेट्रोल पंप शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के मोटरसाइकिल से जब पेट्रोल निकाला गया तो वहां भी पेट्रोल में पानी की मिलावट देखी गयी. बहरहाल पेट्रोल पंप के संचालक ने दोनों शिकायतकर्ता को फिर से बिना पैसा के पेट्रोल देकर मामले को शांत करा दिया. लेकिन एथेनॉल के नाम पर पानी युक्त पेट्रोल से ना सिर्फ ग्राहकों को आर्थिक क्षति हो रही है बल्कि यह मिलावटी पेट्रोल लोगों को कई मायनो में चूना भी लगा रहा है.

Last Updated : May 16, 2022, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details