झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से बेरोजगारों को मिला सहारा, 45 युवाओं को मिली नौकरी - Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण पाकर 45 लोगों को रोजगार मिला है. इसके साथ ही दूसरे सत्र के लिए ट्रेनिग जारी है. कोडरमा में झुमरीतिलैया के कौशल विकास सेंटर में 5 अलग-अलग फैकेल्टी में 2 शिफ्ट लगाकर सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से बेरोजगारों को मिला सहारा

By

Published : Oct 10, 2019, 4:20 PM IST

कोडरमा: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ ही आत्मनिभर बनाने में बेहतर साबित हो रही है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में कौशल विकास के तहत खोले गए सेंटर से अब तक 45 युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी दिलाई जा चुकी है. इसके साथ ही दूसरे सत्र के लिए ट्रेनिंग जारी है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

कोडरमा में झुमरीतिलैया के कौशल विकास सेंटर में फिलहाल 5 अलग-अलग फैकेल्टी में 2 शिफ्ट लगाकर सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें टीम फैकेल्टी नर्सिंग ट्रेनिंग के अलावा एक फैकेल्टी में सिलाई का प्रशिक्षण और एक फैकेल्टी में कम्प्यूटर नेटवर्किंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां प्रशिक्षण पाने वाली छात्राओं ने बताया कि उन्हें सिलाई के क्षेत्र में काम करने की इच्छा थी, लेकिन किसी तरह का मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था. यहां आने के बाद लगातार 2 महीने से प्रशिक्षण के दौरान मार्गदर्शन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-तीन महिला खिलाड़ियों का जूनियर इंडिया हॉकी कैंप के लिए चयन, झारखंड हॉकी परिवार में खुशी की लहर

कोडरमा के कौशल विकास केंद्र में एनएसडीसी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों के द्वारा यह ट्रेनिंग दी जा रही है. पढ़ाई के साथ ही युवा रोजगार से जुड़े प्रशिक्षण पाकर खुश हैं. उनका कहना है कि जो समय यूं ही घूमने फिरने में बर्बाद किया करते थे. उस समय में अब कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. युवाओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बेहतर पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details