कोडरमा: जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के पश्चिमी पंचायत का हाल बेहाल हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बारिश के कारण चंदवारा प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के रहने वाले बसंत स्वर्णकार का घर गिर गया, जिसमें उसका बेटा मिट्टी में दब गया, जिसे कड़ी मशक्क्त के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घटना के समय सभी लोग सो रहे थे. हाल ही में बसंत स्वर्णकार का नाम पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज हुआ था, उसकी शिकायत है कि पंचायत सेवक को कमीशन नहीं देने के कारण उसके आवास निर्माण में देरी हो रही है.
इसे भी पढ़ें:-कोडरमा में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश, घर छोड़ लोग दूसरे जगह ले रहे शरण
बसंत के अनुसार, वह इस आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मदद के इंतजार में है. वहीं, बसंत की मां ने बताया कि अचानक घर गिर जाने से परिवार के सामने बड़ी विपत्ति आ गई है. इस घटना के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने सभी सीओ को प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ-साथ इस आपदा के कारण होने वाले नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है.
वहीं, 20 सूत्री अज्जू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और बेघरों को घर मुहैया कराने की योजना है, लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में कई जगहों पर अमीर परिवारों को घर मिल गया है, तो कई जगह पर जरूरतमंद आज भी मिट्टी के घरों में या झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं.
इस संबंध में चंदवारा अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से लाभ पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल अंचल निरीक्षक को बसंत स्वर्णकार को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दे दिया है.