कोडरमा: झारखंड सरकार के बजट पर कोडरमा के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. छात्रों ने बताया कि इस बजट में रोजगार और नियोजन को लेकर कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहिणियों ने बताया कि रसोई गैस की कीमत में किसी तरह का कटौती नहीं किए जाने से उन्हें निराशा हाथ लगी है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बजट में महंगाई कम करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
कोडरमाः बजट पर प्रतिक्रिया, पेट्रोल-डीजल और LPG के दाम नहीं किए कम, नए रोजगार के अवसर भी नहीं - बजट पर कोडरमा के लोगों की राय
बुधवार को झारखंड सरकार ने अपना बजट पेश किया. बजट में किसानों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं और लोग इसे कृषि बजट मानकर ही चल रहे हैं. जबकि रोजगार के नए अवसर ना मिलने से युवा वर्ग को खासी निराशा हाथ लगी है.
बजट पर प्रतिक्रिया
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए टैक्स एक्सपर्ट प्रदीप हिसारिया ने बजट को मिलाजुला बताया है. उन्होंने बताया कि बजट में कोडरमा के पर्यटन क्षेत्रों को डेवलप कर रोजगार के मार्ग प्रशस्त किए जा सकते थे, इस पर कोई चर्चा नहीं की गई. उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में किसी प्रकार की कटौती नहीं होने से उन्हें निराशा हाथ लगी है.