झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: ओवरब्रिज के नीचे बने पार्किंग स्थल पर दुकानदारों का कब्जा, लगा रहता है जाम - कोडरमा वाहन चोरी खबर

कोडरमा जिला में ओवरब्रिज के नीचे बनाए गए पार्किंग स्थल पर फुटपाथ दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. इसकी वजह से लोगों को जाम की समस्याएं होती है. साथ ही वाहन चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही है.

people facing traffic problem in koderma
पार्किंग स्थल पर फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा

By

Published : Jan 3, 2021, 7:20 PM IST

कोडरमा:जिला के झुमरीतिलैया शहर में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है. शहर में एक तरफ जहां ओवरब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहीं ओवरब्रिज के नीचे बनाए गए पार्किंग स्टैंड में अवैध फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा है. जिसके कारण सड़क के किनारे बाइक और चार पहिया वाहन खड़े रहते है.

देखें पूरी खबर


वाहन पार्किंग की व्यवस्था
बाइक खड़ी होने के कारण बाइक चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है. बहरहाल स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से शहर को व्यवस्थित करने के साथ-साथ ओवरब्रिज के नीचे बने पार्किंग स्टैंड से फुटपाथ दुकानदारों को हटाने और पार्किंग के लिए व्यापक इंतजाम करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि जहां-तहां बाइक और चार पहिया वाहन खड़ी होती है, जिसके कारण जाम की समस्या के साथ-साथ लोगों को दूसरी परेशानी भी होती है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो में एक व्यक्ति की कथित ठंड से मौत मामले में राजनीति, विधायक अमर बाउरी ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात


वेंडिंग जोन को किया जाएगा शिफ्ट
दूसरी तरफ नगर प्रशासक कौशलेश कुमार यादव ने कहा कि फिलहाल शहर को व्यवस्थित करने के लिए टेंपो स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है और जल्द ही फुटपाथ दुकानदारों को भी वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार और मोटरसाइकिल के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही शहर को पूरी तरह से व्यवस्थित कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details