कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र में अनाज कारोबारी शंकर साव की हत्या के विरोध में लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. हत्या के विरोध में लोगों ने शव को सड़क के बीचो बीच रखकर कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. तकरीबन 2 घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन करते रहे.
ये भी पढ़ेंः Koderma Road Accident: रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ बड़ा हादसा, 30 फिट नीचे गिरी कार, चालक सहित दो घायल
पुलिस के द्वारा मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जानकारी मिलने और पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिए जाने के आश्वासन के बाद सड़क पर लोगों का प्रदर्शन खत्म हुआ. इधर इस मामले को लेकर लोगों ने शंकर साव के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और फांसी की सजा देने की मांग की है.
बता दें कि नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह रेलवे पुल के पास से अनाज कारोबारी शंकर साव का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था. पुलिसिया छानबीन में उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है. क्योंकि उसके शरीर पर कई जगह चाकू के निशान पाए गए थे. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने अनाज कारोबारी शंकर साव की ऑटो, हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू के अलावे आरोपी का टी-शर्ट और चप्पल भी बरामद किया गया है. इसके अलावे डॉग स्क्वायड को बुलाकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं मामले में अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. गौरतलब है कि शंकर साव ऑटों से गांव-गांव घूमकर अनाज की खरीददारी किया करता था और जब वह अनाज की खरीदारी कर अपने घर पुरना डीह नवादा लौट रहा था इसी दौरान वह बड़ी साजिश का शिकार बन गया. इधर शंकर साव की हत्या को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं