झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का फैसला - Koderma Latest News in Hindi

कोडरमा में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी. बैठक में रामनवमी झंडा महासमिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने पर्व के दौरान सरकार के डीजे बंद रखे जाने के फैसले का विरोध किया.

Ram Navami in Koderma
Ram Navami in Koderma

By

Published : Apr 7, 2022, 8:46 AM IST

कोडरमा:रामनवमी को लेकर तिलैया थाना परिसर में बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कोडरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग ने किया और संचालन तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने किया. इस बैठक में झुमरी तिलैया के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारी एवं अलग-अलग वार्ड के जनप्रतिनिधि और समाज सेवी उपस्थित हुए. तिलैया थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी जुलूस के दौरान शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर हजारीबाग में 14 डीएसपी की तैनाती, मुख्यालय से आदेश जारी

इसके अलावा नगर परिषद की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल की व्यवस्था टैंकर के माध्यम से की जाएगी. बैठक के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. वहीं, बैठक में मौजूद रामनवमी झंडा महासमिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने सरकार के इस गाइडलाइन का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले सरहुल पर्व के दौरान झारखंड के कई जिलों में प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में बड़े पैमाने पर डीजे का उपयोग किया गया. सिर्फ रामनवमी को लेकर झारखंड सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है. उन्होंने सरकार के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने सरकार से रामनवमी के दौरान ध्वनि प्रदूषण के नियमों के तहत डीजे इस्तेमाल करने की अनुमति शीघ्र प्रदान करने की मांग की. मौके पर नगर प्रशासक विनीत कुमार, सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय, सफाई निरीक्षक राजू राम समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि और समाज सेवी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details