कोडरमा: सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके साथ ही स्कूल के शिक्षक और अभिभावकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हो सके. इस मद्देनजर कोडरमा जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया.
कोडरमा: सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन
कोडरमा में सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. अभी तक पैरेंट्स मीटिंग की यह परंपरा निजी स्कूलों में ही निभाई जाती थी, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी इस परंपरा को चालू किया गया है ताकि बच्चों में गुणात्मक सुधार लाया जा सके.
अभी तक पैरेंट्स मीटिंग की यह परंपरा निजी स्कूलों में ही निभाई जाती थी, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी इस परंपरा को चालू किया गया है, ताकि बच्चों में गुणात्मक सुधार लाया जा सके. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरकीपहरी के प्रधानाध्यापक राम नरेश कुमार ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के आलोक में यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें स्कूल के शिक्षक, बच्चों के माता-पिता, स्कूली बच्चे और जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:अनाथ सपना के हौसले को DC ने दी उड़ान, अभिभावक बन स्कूल में कराया एडमिशन
वहीं, दूसरी तरफ बैठक में शामिल स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी माना कि इस तरह की बैठकों से बच्चों के क्रियाकलाप के बारे में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी अवगत होते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार भी लाया जा सकता है.