झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 251 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - दूसरे चरण का नामांकन पूरा

कोडरमा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामंकन के आखिरी दिन पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 251 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

panchayat election in koderma
panchayat election in koderma

By

Published : Apr 27, 2022, 8:10 PM IST

कोडरमा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न (second phase nomination completed) हो चुकी है. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने दोपहर 3 बजे नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने की घोषणा कर दी. उन्होंने सभी कर्मियों के लगन और मेहनत के साथ ससमय नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों का विशेष योगदान रहा है.

इसे भी पढ़ें:Panchayat Election: दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन, 12648 पदों के लिए होगी वोटिंग

251 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया:पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 251 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें 139 महिला प्रत्याशी और 112 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. सतगावां प्रखंड से कुल 77 प्रत्याशी, जिसमें 44 महिला और 33 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि डोमचांच प्रखंड से 87 प्रत्याशी, जिसमें 50 महिला और 37 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं मरकच्चो प्रखंड से कुल 87 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें 45 महिला और 42 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं.

02 मई को नाम वापस ले सकते है प्रत्याशी:अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 28 से 30 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. प्रत्याशी 02 मई को नाम वापस ले सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे. इधर आदर्श आचार संहिता उलंघन को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details