कोडरमा:पुलिस ने अफीम तस्करी करते दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तकरीबन सवा 3 किलो अफीम, 4 मोबाइल, गंगा सतलज एक्सप्रेस से कोडरमा टू लुधियाना का रेलवे टिकट और तकरीबन 6 हजार रुपए बरामद किये गए हैं.
ये भी पढ़ें-10 लाख की अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख नकद भी बरामद
दरअसल, कोडरमा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी दो व्यक्ति चतरा से अफीम लेकर लुधियाना जाने के लिए निकले हैं. जिसके बाद तिलैया पुलिस ने कोडरमा स्टेशन के समीप बस स्टैंड में उक्त बस में छापेमारी कर दो लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अफीम तस्कर नीतीश कुमार और मास्टर बलराम चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं. बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही हैं.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि काफी गोपनीय तरीके से बैग में सिलाई कर अफीम को छुपाकर रखा गया था और बैग की तलाशी के बाद भी छिपाकर रखे गए अफीम का पता नहीं चल पा रहा था. काफी गहनता से जांच के बाद बैग में रखे 6 पैकेट अफीम बरामद किए गए हैं. उसने बताया कि पुलिस इन दोनों अफीम तस्करों के पूर्व के आपराधिक इतिहास को तलाशने में जुटी है. उन्होंने बताया कि तस्करों के मुताबिक चतरा के एक शख्स ने उन्हें यह अफीम दी थी और लुधियाना पहुंचाने को कहा था. फिलहाल कोडरमा पुलिस अफीम तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं.