झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में लाखों का अफीम बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा में पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम बरामद किया है. पुलिस ने चार अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत लाखों में बताई जा रही है. अफीम को चतरा के गिद्धौर से पंजाब ले जाया जा रहा था.

opium-recovered-in-huge-quantity-in-koderma
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 6:37 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्विप्ट कार से साढ़े सात किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अफीम तस्कर में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: कोडरमा के झुमरी तिलैया में बनाये गए 6 कंटेनमेंट जोन, 14 दिन के लिए सील

जानकारी के अनुसार कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को लगातार सूचनाएं मिल रही थी, कि चतरा से पंजाब और हरियाणा लगातार अफीम भेजा जा रहा था, जिसके बाद तिलैया पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को अफीम तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद स्विफ्ट कार में अफीम तस्कर अफीम लेकर कोडरमा स्टेशन जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस को तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि अफीम तस्कर का मुख्य सरगना चतरा का संतोष यादव है, जो अपने गुर्गो से अफीम की तस्करी पंजाब और हरियाणा में करवाता है.


अफीम ले जाया था रहा था पंजाब
अफीम को चतरा के गिद्धौर से पंजाब ले जाया जा रहा था. वहीं बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस अफीम तस्कर के मुख्य सरगना संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details