कोडरमा: जिले के ताराघाटी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान 18 वर्षीय बंधुवा कुमार के रूप में की गई है, जो ताराघाटी का ही रहने वाला बताया जा रहा है. बंधुवा कुमार पिछले 10 मार्च से ही लापता था, जिसकी गुमसुदगी का मामला उसके परिजनों ने कोडरमा थाना में दर्ज कराई थी.
जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जंगल लकड़ी लाने गए थे, तभी सेनियादाहा के पास एक गुफा के पास से कुछ दुर्गंध आ रही थी. जब लोगों ने गुफा के पास जाकर देखा तो वहां बंधुवा कुमार का शव पड़ा हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.