कोडरमा: जिले के डोमचांच में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना डोमचांच के शिवसागर तालाब की है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की तालाब में डूबने से मौत, गांव में मातम - गांव में मातम
कोडरमा जिले में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक सरस्वती माता की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था.
दरअसल, युवक सरस्वती माता की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था. मृतक की पहचान पिंटू मेहता के रूप में की गई है. वह महेशपुर का रहने वाला था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक मूर्ति विसर्जन के बाद तालाब के इस पार से उस पार हो रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया.