कोडरमा: जिले के नवादा स्थित बत्तियों नदी के पास कार और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुखदेव मोदी के रूप में की गई हैं और वह गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र के नीमाडीह का रहने वाला बताया जा रहा है.
Road Accident in Koderma: कोडरमा में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत - बत्तियों नदी
कोडरमा में सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. हादसा बतियों नदी के पास हुआ. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
![Road Accident in Koderma: कोडरमा में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत one person died due to road accident in koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15290267-652-15290267-1652590797162.jpg)
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार चालक देवघर से कोडरमा की ओर आ रहा था. इसी दौरान नवलशाही थाना क्षेत्र के बत्तियों नदी के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी और इस घटना में सुखदेव मोदी की मौत हो गई. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार सुखदेव मोदी फेरी का काम करता था और रोज की तरह वह फेरी कर वापस अपने घर नीमाडीह लौट रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कार को जब्त कर लिया है और उसे अपने साथ थाने लेते आयी है. पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.