कोडरमा:तिलैया थाना क्षेत्र के नवादा बस्ती में एक बंद घर से संदिग्ध अवस्था में एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सुरेश प्रसाद सोनी के रूप में की गई है, जो मडुवाटांड के शिवपुरी मुहल्ला का रहने वाला था.
संदिग्ध हालत में शव बरामद
मृतक के पुत्र बबलू सोनी के अनुसार पिता सुरेश प्रसाद सोनी 4 दिन पहले उसकी मां यानी अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद नवादा बस्ती स्थित अपने साले श्याम सोनी के घर में रह रहा था, जहां से उसका शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. मृतक पेशे से ऑटो चालक था.