झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, भाई ने थाने में की शिकायत - Mob lynching incident in Koderma

हत्या

By

Published : Oct 5, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 10:46 PM IST

20:52 October 05

कोडरमा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, भाई ने थाने में की शिकायत

देखिए पूरी खबर

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या हो गई है. मृतक के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा है कि उसके भाई को बच्चा चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटा गया था, जबकि पुलिस का कहना है कि रेलवे कॉलोनी के पास टीआरडी में चोरी के आरोप में वहां के लोगों ने पिटाई की थी. जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील कुमार है. वह हजारीबाग का रहनेवाला था.

रेलवे के जीआरपी थाना प्रभारी संभु प्रसाद ने बताया कि यह मॉब लिंचिंग की घटना नहीं है. मृतक रेलवे टीआरडी परिसर में ट्रांसफार्मर चोरी करने आया था और उसी में रेलवे के विद्यूत विभाग टीआरडी के स्टाफ ने मृतक सुनील कुमार की पिटाई की और उसकी मौत हो गयी. फिलहाल जीआरपी पुलिस और तिलैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details