झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: तालाब में डूबने से 1 बच्चे की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा - कोडरमा में बच्चे की मौत

कोडरमा में मछली मारने के दौरान एक बच्चा तालाब में डूब गया. घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों ने शव को तालाब में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिला. गुरुवार को बच्चे के शव को तालाब में तैरते देखा गया. जिसके बाद उसे निकाला गया.

One child died due to drowning in pond
तालाब में डूबा बच्चा

By

Published : May 15, 2020, 12:37 PM IST

कोडरमा: जिले के सतगावां में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना सतगावां थाना क्षेत्र के राजघट्टी स्थित धर्म सागर तालाब की है. बच्चे की पहचान 10 वर्षीय प्रतीक राजवंसी के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार प्रतीक राजवंशी बुधवार को गांव के ही कुछ लोगों के साथ मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था. मछली पकड़ने के दौरान ही वह तालाब के गहरे पानी में चला गया और डूब गया. शव को निकालने के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की, लेकिन शव नहीं मिला. गुरुवार को बच्चे का शव तालाब में तैरता हुआ नजर आया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला.

इसे भी पढे़ं:- कोडरमा पुलिस ने स्कूल संचालक के साथ हुए लूटकांड का किया खुलासा , पकड़े गए अपराधी

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details