कोडरमा: जिले के सतगावां में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना सतगावां थाना क्षेत्र के राजघट्टी स्थित धर्म सागर तालाब की है. बच्चे की पहचान 10 वर्षीय प्रतीक राजवंसी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार प्रतीक राजवंशी बुधवार को गांव के ही कुछ लोगों के साथ मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था. मछली पकड़ने के दौरान ही वह तालाब के गहरे पानी में चला गया और डूब गया. शव को निकालने के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की, लेकिन शव नहीं मिला. गुरुवार को बच्चे का शव तालाब में तैरता हुआ नजर आया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला.